कहते हैं दान-पुण्य हमेशा संकट में आड़े आता है यानी दान करने से शुभता मिलती है। 9 प्रकार के दान ऐसे होते हैं जो निष्फल होते हैं जबकि 9 प्रकार के दान ऐसे भी होते हैं जो कभी असफल नहीं होते। आइए जानते है कौन है वे लोग जिन्हें दिया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता और कौन है वे लोग जिन्हें दिया दान व्यर्थ जाता है।
इन 9 को दिया दान होता है सफल
1. माता,
2. पिता,
3. गुरु,
4. मित्र,
5. विनयी,
6. उपकार करने वाला,
7. दीन,
8. अनाथ,
9. सज्जन।
इन 9 लोगों को दिया दान होता है निष्फल
1. धूर्त,
2. बंदी,
3. मूर्ख,
4. अयोग्य चिकित्सक,
5. जुआरी,
6. शठ,
7. चाटुकार,
8. चारण,
9. चोर।
शेयर करना ना भूले..... शेयर करना ना भूले..... शेयर करना ना भूले.....
No comments:
Post a Comment