Tuesday, 28 April 2015

क्या इनकी जाँच नहीं होनी चाहिए -

क्या इनकी जाँच नहीं होनी चाहिए.....
१- रानी लक्ष्मी बाई के मौत के पीछे सिंधिया परिवार का कितना हाथ था ?
२- चन्द्र शेखर आज़ाद की मृत्यु नेहरू के घर पर गरमा गरम बहस के कुछ घंटे बाद ही क्यों हो जाती है ??
३- भगत सिंह के पहचान में मुख्य भूमिका निभाने वाला शोभा सिंह से ऐसा कांग्रेसियों का कौन सा प्रेम है जो उसके नाम पर दिल्ली में सरकारी इमारतों का नाम रखवा रही थी ?
४-नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के मौत के पीछे नेहरु की कितनी भूमिका रही?
५- लोर्ड माउंट बेटन की बीबी से नेहरू के ऐसे कौन से रिश्ते थे जिस कारण वह अंग्रेजो की हर बात मान लेते था और भारत माता के दो टुकड़े करने के लिए राज़ी हो गया ?
६- सरदार पटेल जैसे महान नेता को नेपथ्य में धकेलने में नेहरू का कितना हाथ था ??
७- कश्मीर के मुद्दे को जान बुझकर अपने कश्मीरी रिश्तेदारों के कारण लटकाकर रखने में नेहरू की कितनी भूमिका थी?
८- नेहरु के समय जनसंघ के महान नेता श्यामा प्रसाद के मौत के पीछे नेहरु की कितनी भूमिका रही??
९-लाल बहादुर शास्त्री के मौत में इंदिरा गांधी का क्या योगदान था ?
१०- जनसंघ के महान विचारक और प्रसिद्द दार्शनिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की मौत में इंदिरा गांधी एवं कांग्रेस की क्या भूमिका थी ?
११- संजय गांधी के मौत में इंदिरा गांधी का क्या योगदान रहा ??
१२- सोनिया और माधव राव में ऐसे कौन से सम्बन्ध थे जो की शादी के बाद भी एक ही गाडी में आधी रात को दारु पीकर अकेले दिल्ली में घुमते रहते थे ?
१३- इंदिरा गांधी के गोली मारे जाने के बाद सोनिया गांधी द्वारा उन्हें अस्पताल में ले जाने में की गयी देरी जान बूझकर थी या संयोग था, इसकी जांच क्यों न की जाय ??
१४-भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य अभियुक्त एंडरसन को देश से भगाने में गांधी परिवार का क्या योगदान रहा??
१५- 1984 में दंगाईयो को भड़का कर लाखों सिक्ख भाइयो को मरवाने वाला कौन है?
१६- माधव राव ऐसा कौन सा राज़ जानते थे जिसके कारण उनकी असामयिक मौत हो गयी ?
१७- राजेश पायलेट की असामयिक मृत्यु के पीछे किसका हाथ हैं ?
१८- क्वात्रोची के बंद खातो को चुपके से बिना देश को बताये चालू कर देने के पीछे किसका हाथ था ?
१९- रोबेर्ट वाड्रा के परिवार वालो के रहस्यमय मौत की जिम्मेवारी किस पर है ??
२०- सुल्तानपुर के गेस्ट हाउस में रात को शराब पीकर अपने अँगरेज़ मित्रो के साथ लड़की के साथ बलात्कार करने वाला कौन है ?
२१- राहुल गांधी किस नियम के अंतर्गत अवैध होते हुए भी भारत में दोहरी नागरिकता ग्रहण किये हुए है ??
२२- किस हैसियत से सोनिया गाँधी भारतीय वायुसेना के विमानों में सफर करती थी ??
२३- रोबर्ट वाड्रा को किस अधिकार से एअरपोर्ट चेकिंग से छूट मिली हुई हैं ?
२४- सोनिया गाँधी का इलाज सरकारी खजाने से क्यों कराया जाता था , उन्हें ऐसी कौन सी बीमारी है जिसका इलाज भारत में नहीं हो सकता ?
२५- नेताओ के भ्रस्टाचार , घोटाले और काले धन की जांच नहीं कराने में किसका हाथ था और क्या कारण था ?

दोस्तों  आपको ये ब्लॉग कैसा लगता है। कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। जिससे मुझे प्रोत्साहन मिलता रहे।

3 comments:

  1. Its very important & hot question for cong, but they r not to answers,if it possible nia (national investigation association) annswers opened the questions than very serious position for Cong.

    ReplyDelete
  2. हर मुद्दा का अलग अलग तरीके से इन सबकी जांच जरूर होना चाहिए | भारत की आज़ादी में किसका कितना योगदान था आज तक अनेक भारतवासियों कोई अंदाज़ा नहीं है | १९४७ में देश की आज़ादी के समय कुबानियाँ तो बहुत हुयी } उस समय भी आतंकवाद और भ्रष्टाचार तो था पर आम आदमी से हटकर था जिसका नतीजा ईमानदार और सच्चाई की राह पर चलने वाले नेताओं को समाज में प्रचलित होने से दूर रखा गया|
    आज भी ईमानदार और सच्चाई की राह पर चलने वाले लोग राजनीती में आने से डरते हैं | मोदीजी ऐसा माहोल बनाये कि फिर से ईमानदार और सच्चाई की राह पर चलने वालों को समाज में खुलकर जीयें |
    हर मुद्दा का पार्लियामेंट में विचार विमर्श हो और सही तस्वीर समाज के सामने आये |
    मीडिया पर सरकार का कंट्रोल हो |

    ReplyDelete
  3. जरूर जांच होनी चाहिए. हमें भी तो पता चले की आखिर चिलमन के पीछे क्या है...????

    ReplyDelete