नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 'गायब' होने से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग जोर पकड़ने के साथ ही आरएसएस ने अपने मुखपत्र पांचजन्य में नेताजी के रहस्यों पर कवर स्टोरी छापी है। रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने दो दशकों तक तक बोस परिवार की जासूसी की। साथ ही, इस साप्ताहिक अखबार के संपादकीय में इस मसले पर नेहरू सरकार की खिंचाई भी की गई है।
इसमें कहा गया गया है कि चंद फाइलों से शुरू हुई ऐतिहासिक कलंक कथाओं की यह सीरीज कांग्रेस के अतीत में आजादी से पहले तक जाएगी। संपादकीय के मुताबिक, 'एक अंग्रेज की सोच से जन्मी, अंग्रेजी राज के हित पोषण के लिए अपने तौर पर काम करती रही पार्टी के इतिहास की खिड़की इस अंक के जरिए खुलती है। बोस परिवार की त्रासदी और स्वतंत्रता प्राप्ति का श्रेय लेने वालों के इतिहास का एक टुकड़ा आपके सामने है। पढ़िए, विचार करिए और अपनी राय खुद बनाइए।'
बोस पर कई किताबें छापने वाले और नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की लड़ाई लड़ने वाले अनुज धर ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि भारत में इससे पहले कभी नेहरू की इतनी आलोचना हुई है। संघ एक राजनीतिक इकाई नहीं है और वह हमेशा राष्ट्रीय सरोकारों के लिए खड़ा रहा है। उसने नेताजी को काफी ऊंचा स्थान दिया है, लिहाजा मुझे उम्मीद है कि संगठन राष्ट्रीय हित में बीजेपी के साथ इस मसले पर काम करेगा।'
बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने कहा, 'हम सभी सच जानना चाहते हैं। हमारी कोशिश किसी की इस बात के लिए निंदा करने की नहीं है कि उन्होंने सुभाष चंद्र बोस या बोस फैमिली के साथ क्या किया। हमारा मकसद यह जानने का है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े नायकों में से एक के साथ क्या हुआ।'
उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि उनका परिवार नेताजी की गुमशुदगी की जांच जूडिशल कमीशन से कराने और फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग पर कायम है। इस सिलसिले में नेताजी के परिवार के लोग 17 मई को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें आशंका है कि इससे जुड़ी कुछ अहम फाइलें नष्ट हो गई होंगी और काफी कम चीजें ही सामने आ सकेंगी।'
दोस्तों आपको ये ब्लॉग कैसा लगता है। कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। जिससे मुझे प्रोत्साहन मिलता रहे।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोसजी की क़ुरबानी भारतवासी कभी नहीं भुला पाएंगे | बेहतर होगा जहाँ तक हो सके अधिक से अधिक जानकारी जनता के सामने आये जिससे लोगों को मालूम तो होगा कि उनके साथ कांग्रेस क्या क्या और कैसे कैसे अत्याचार किये | कितना गिरा हुआ खानदानी इंसान अभी भी राजनीति पद लिए तड़प रहा है |
ReplyDelete